Followers

Friday, December 1, 2023

Why you need your own Website for Business ?

 वेबसाइट के फायदे  (Advantages of Website)


🌎 एक वेबसाइट की सहायता से आप घर पर बैठे-बैठे दुनिया के किसी भी कोने में अपना प्रोडक्ट या सर्विस sell सकते हैं. इसके साथ ही वेबसाइट हमको digital marketing के उपयोग करने की सहूलियत देता है.


ज्यादा लोगों तक पहुंचना |

📡 यदि आप एक businessman है तो जितने लोगों को आपके business के बारे मेंजानकारी होती है उतनी आपके business के लिए फ़ायदा है| इंटरनेट का उपयोग लाखों लोगों द्वारा किया जाता है, वे सभी कुछ सेवाएं ढूंढ रहे होते हैं और अगर वो सेवाएं आपके website में है तो आपके लिए ये फायदे मंद होगा|


कोई भी, कहीं भी और किसी भी समय

⏳website होने का एक फायदा है की अपने वेबसाइट के बारे में दुनिया की किसीबी कोने से कोई भी व्यक्ति किसी भी समय जानकारी ले सकता है| इंटरनेट 24X7 ऑनलाइन है| अगर आपका business खुला नहीं है तो भी आपकी वेबसाइट होगी|


कम महंगा (Cost-Effective)

💵कंपनी का वेबसाइट होने से कंपनी का प्रचार कम खर्चे में कर सकते है| Print media के comparison में Digital marketing काफी किफायती और सरल होता है. आप कम पूंजी लगाकर भी अच्छी मार्केटिंग कर सकते हैं.


ज्यादा लोगों तक पहुंच (Wider Demographics Reach)

👨‍👨‍👦‍👦जहां आप print media जैसे- newspaper marketing, pamphlet distribution,आदि से एक ही specific area को target कर सकते हैं. परंतु internet marketing की सहायता से आप दुनिया में कहीं भी लोगों को अपना product या services बेच सकते हैं.


Easy Access To Business Information

🧭एक वेबसाइट के साथ, ग्राहक आपके व्यवसाय के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वे देख सकते हैं कि आप किन products या services को बेचते हैं, आपकी कीमतें, आपका स्थान और बहुत कुछ. जो कुछ भी आप उन्हें बताने का फैसला करते हैं, वे इसे माउस के कुछ क्लिक के साथ पा सकते हैं.


विश्वसनीयता

🖥️एक वेबसाइट आपको अपनी विश्वसनीयता साबित करने का अवसर देती है। आप को अपनी वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों को बताना होगा कि आपकी business उनके भरोसे के लायक क्यों हैं। यह आपकी सेवा और उत्पादों के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया उर्जित कर सकता है। इसके अलावा, आपकी वेबसाइट संभावित निवेशकों(Investors) के लिए यह पता लगाने के लिए एक जगह के रूप में कार्य करती है कि आपका business क्या है और भविष्य में यह क्या कर सकता है|


Increased Sales

📈एक व्यापार की जरूरत होती है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंच पाए. वेबसाइट की सहायता से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ग्राहक के पास पहुंच सकते हैं.अगर आप इसकी तुलना traditional दुकान से करें तो यह करना नामुमकिन है.इसके लिए आपको हर एक शहर में दुकान खुली होगी.परंतु एक वेबसाइट की सहायता से दुनिया के किसी भी कोने में अपने कस्टमर के पास पहुंच सकते हैं. इस तरह आप ज्यादा सेल कर पाएंगे.

Thursday, May 18, 2023

पिता

वो पिता होता है
वो पिता ही होता है

जो अपने बच्चो को अच्छे विद्यालय में पढ़ाने के लिए दौड भाग करता है...
उधार लाकर donation भरता है, जरूरत पड़ी तो किसी के भी हाथ पैर भी पड़ता है
....... वो पिता होता हैं ।।
हर कोलेज में साथ साथ घूमता है, बच्चे के रहने के लिए होस्टल ढुँढता है...
स्वतः फटे कपडे पहनता है और बच्चे के लिए नयी जीन्स टी-शर्ट लाता है
.......... वो पिता होता है ।।
खुद खटारा फोन वपरता है पर बच्चे के लिए स्मार्ट फोन लाता है.
बच्चे की एक आवाज सुनने के लिए, उसके फोन  में पैसा भरता है
....... वो पिता होता है ।।
बच्चे के प्रेम विवाह के निर्णय पर वो नाराज़ होता है
और गुस्से में कहता है सब ठीक से देख लिया है ना,
"आपको कुछ समजता भी है?" यह सुन कर बहुत रोता है
.......वो पिता होता हैं ।।
बेटी की विदाई पर दिल की गहराई से रोता है,
मेरी बेटी का ख्याल रखना हाथ जोड़ कर कहता है
......... वो पिता होता है ।।
पिता का प्यार दिखता नहीं है सिर्फ महसूस किया जाता है।
माँ पर तो बहुत कविता लिखी गयी है पर पिता पर नहीं। पिता का प्यार क्या है दुनिया को बता दो।
:-)

Sunday, January 31, 2021

Digital Business Card

Digital Business Card @ just Rs 199/- ( for lifetime, no hassles for renewal)

It has Powerpacked features:-

🔴 Contact Number & Information
🔴 Company Details
🔴 Social Links
🔴 Google Map Location Link
🔴 Paperless (Save paper)

Benefits of Digital Business Card :

⭕️ Clickable links 
⭕️ Printing not required 
⭕️ One time payment (For Lifetime)
⭕️ Easy to Share (PDF form)

For Demo Call / What's App : 7985263002

Jupiter DigiTech
www.jupiterdigitech.com

Why you need your own Website for Business ?

  वेबसाइट के फायदे  (Advantages of Website) 🌎 एक वेबसाइट की सहायता से आप घर पर बैठे-बैठे दुनिया के किसी भी कोने में अपना प्रोडक्ट या सर्विस...